Sunday, April 13, 2025

शामली में विवाहिता को तीन तलाक कहकर घर से निकाला, पीड़िता पहुंची DM ऑफिस

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, पीड़िता न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची।

मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर मजरा टपराना की है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायत में बताया गया कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व बाबू उर्फ राजा निवासी गढ़ी मियां गंगेरू, थाना कांधला के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ और शादी के बाद से ही विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 25 मार्च को उसके पति और ससुरालवालों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर पति ने तीन तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने उसका ढाई साल का बेटा भी छीन लिया और उसे मायके भेज दिया।

संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

पीड़िता ने बताया कि उसने थाने में कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी न तो एफआईआर दर्ज हुई, न ही कोई जांच शुरू हुई। इससे निराश होकर अब वह न्याय के लिए जिलाधिकारी के दरबार में पहुंची है।

यह भी पढ़ें :  वक्फ बिल संशोधन समय की जरूरत: अनिल कुमार

पीड़िता ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए, उसके बेटे को वापस दिलाया जाए और उसके पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय