मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गर्ग अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत के मामले में प्रशासन की ढिलाई और अस्पष्ट जांच कार्रवाई के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यूनियन ने आरोप लगाया कि मृतका पूनम पत्नी सुमित निवासी ग्राम निरगाजनी की मौत के बाद गर्ग अस्पताल को सील तो किया गया था, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही प्रशासन ने अस्पताल की सील हटा दी और अस्पताल दोबारा संचालित होने लगा।
मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध हालात में आइसक्रीम विक्रेता की मौत, ट्रक की टक्कर से हुआ था हादसा
धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया से यूनियन पदाधिकारियों की लंबी बातचीत हुई। इसके बाद अधिकारियों ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर पांच सदस्यों की एक नई जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया। तय किया गया कि इस टीम में पूर्व में जांच कर चुके किसी भी अधिकारी को नहीं रखा जाएगा। जांच चार बिंदुओं पर की जाएगी और जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक अस्पताल पर पुनः सील लगाए जाने की मांग यूनियन ने दोहराई।
कांग्रेस के दलित नेता ने किया राम मंदिर में पूजन, बीजेपी नेता ने मंदिर को गंगाजल से धोया
धरने में मौजूद यूनियन के युवा जिला प्रभारी विनीत त्यागी ने कहा कि पूनम की मौत के मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई। उन्होंने बताया कि जब अस्पताल को पहले सील किया गया था, तो प्रशासन ने बाद में उसे ‘अवैध रूप से लगी सील’ बताकर खोल दिया। उन्होंने कहा कि जब हमने सीएमओ से सवाल पूछे, तो ये सवाल उन्हें कड़वे लगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो अधिकारी जनसवालों से कतराते हैं, वही जनता के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया पर ठीक से बात ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल में सैकड़ो दलाल हो रहे हैं और क्षेत्र में मरीजों की खाल उतारी जा रही है और बहुत बड़ा खेल मरीजों के साथ चल रहा है, अस्पताल के अधिकारियों ने दलाल पाल रखे है। जिला अध्यक्ष सुधीर पवार ने इनडायरेक्ट पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए यह अधिकारी भी भली भांति जानते हैं कि पीड़ित परिवार को किस प्रकार का न्याय मिलना चाहिए।
मुज़फ्फरनगर में कानून के राज में कानून के रखवालों की कुर्सी जंजीरों में कैद, वीडियो वायरल
मृतका के जेठ योगेश कुमार ने कहा कि पूनम की मौत के बाद परिवार लगातार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर दोबारा से निष्पक्ष जांच की गई, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ज़रूर होगी।