मुज़फ्फरनगर। बुढाना कोतवाली से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस स्टेशन में कोतवाल की कुर्सी और टेबल को जंजीर व ताले में कैद किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस अपनी ही कुर्सी को सुरक्षित नहीं रख पा रही है।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोतवाली परिसर में कोतवाल की कुर्सी को जंजीर से बांधकर ताला लगाया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि कुर्सी चोरी होने के डर से यह कदम उठाया गया। वीडियो के प्रसारित होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
इस पर मुज़फ्फरनगर पुलिस का कहना है कि थाने में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। ऐसे में कोई कुर्सी न उठा ले, इसलिए एहतियातन जंजीर और ताले का इस्तेमाल किया गया।
हालांकि यह स्पष्टीकरण लोगों को संतुष्ट करता नहीं दिख रहा। खासतौर पर तब जब हाल ही में एक ट्रेन के वॉशरूम में चेन और ताले में कैद कमोड की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब बुढाना कोतवाली की यह तस्वीरें पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही हैं।
योगी सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूती के दावे करती है, लेकिन पुलिस थानों से ही ऐसी तस्वीरें सामने आना कानून के राज पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।