नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोरी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹56,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। हाल ही में सोना ₹63,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुका था, लेकिन अब इसमें ₹6,000 से अधिक की गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
घरेलू सर्राफा बाजार में भी आज गिरावट का रुख बना हुआ है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 90,520 रुपये और 22 कैरेट सोना 82,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई और चेन्नई सहित अन्य शहरों में 24 कैरेट सोना 90,370 रुपये तथा 22 कैरेट सोना 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
अहमदाबाद, पटना और जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 90,420 रुपये और 22 कैरेट सोना 82,890 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ और जयपुर में यह क्रमशः 90,520 और 82,990 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर जैसे शहरों में भी सोने के भावों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां 24 कैरेट सोना 90,370 रुपये और 22 कैरेट सोना 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
हालांकि चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया। दिल्ली में चांदी 93,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है।