सहारनपुर/नागल। शुद्ध पेयजल आपूर्ति को जल निगम द्वारा लगाए गए हैंडपंप के चारों ओर लगे रेत व ईंट के ढेर के कारण ग्रामीण पेयजल को तरस रहे हैं, ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर हैंडपंप को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्षा राकेश सहल, रजनीश कुमार, रानी, मोनिका, संगीता, रीता, पुष्पा, मालती देवी, रवि प्रताप, अनुज, सचिन, बॉबी आदि ने कहा कि बीते करीब एक सप्ताह से सरकारी टंकी का मोटर फुंका हुआ है, साथ ही कई दिनों से विद्युत आपूर्ति भी चरमराई हुई है, जबकि कुछ लोगों ने हैंडपंप पर अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार ने ग्रामीणों को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए ग्राम सचिव नैन सिंह सैनी को हैंडपंप से अतिक्रमण हटवाकर हैंडपंप सुचारू कराने के निर्देश दिए।