Wednesday, April 2, 2025

देवबंद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत देवबंद में 44 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

देवबंद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत देवबंद में 44 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और बीडीओ ने शादी में मौजूद रहकर नव दंपती को आशीर्वाद दिया और सभी नव युगल के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए उन्हें योजना के तहत मिलने वाला सामान दिया।
विकास खण्ड देवबंद द्वारा भायला रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 44 जोडो का विवाह धार्मिक रीति रिवाजों से सम्पन्न कराया, जिसमें 41 जोडे हिन्दू रीति-रिवाजों से विवाह सूत्र में बंधे जबकि तीन जोड़ों का मुस्लिम धर्म के अनुसार काजी ने निकाह पढ़ाया।
सामूहिक कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने अपने विचार एवं नवदम्पति को आर्शीवाद दिया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए उन्हें योजना के अंतर्गत मिलने वाली नकदी और सामान आदि वितरित किया। इस अवसर पर आजम अली खण्ड विकास अधिकारी देवबन्द, ललित कुमार सहायक विकास अधिकारी, उपेन्द्र सिहं सहायक विकास अधिकारी, अनिल कुमार सहायक विकास अधिकारी, आशू शर्मा, कुलदीप त्यागी चैयरमैन सोसायटी बास्तम, मोहित खोखर डायरेक्टर कॉपरेटिव सोसायटी, क्षितिज परसवाल ग्राम विकास अधिकारी, गौरव राठी ग्राम पंचायत अधिकारी, बेगपाल ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे। संचालन जितेन्द्र कुमार धीमान ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय