सहारनपुर/नागल। इन्द्रप्रस्थ इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी उमाही, कोटा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध में छात्र-छात्राओं ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, रानी गेंडेलियू, सिद्धु और कान्हू मुर्मु, लक्ष्मण नायक, तिल्का मांझी, वीर सुरेंद्र साई, गोविंद गुरू, तेलंगा खारिया, तिरोत सिंह, रामजी गोण्ड, राजमोहिनी देवी, जत्रा भगत, नारायण सिंह आदि के जीवन चरित्र तथा उनके स्वतन्त्रता सम्बधी आंदोलनों के विषय में विस्तारपूर्वक विचार रखे। अपने निबंध के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियो के विषय मे विस्तरित जानकारी दी, जिनका जिक्र अभी तक विस्तरित रूप से प्रकाश मे नही आ पाया।
छात्र-छात्राओ ने इनके द्वारा किए गए आन्दोलनो जैसे- भगत आन्दोलन, मुण्डा महाविद्रोह आन्दोलन, लरका आन्दोलन, सिद्ध सहघोल आंदोलन तथा अन्य आन्दोलनों का विस्तरित वर्णन किया तथा देश की स्वतंत्रता मे इनकी भागीदारी को उजागर किया।
इस अवसर पर संस्था सचिव ईशु मित्तल ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं ने देश की उन छुपी हुई प्रतिभाओं के विषय में एक आलौकिक जानकारी देकर देश के प्रति अपनी नागरिकता का उत्कृष्ट परिचय दिया है। प्राचार्या डा अंजु वालिया ने इस अवसर पर विभाग को बधाई देते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमो में विशेष भागीदारी करे। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक-शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डा. स्वीटी मलिक तथा डा. प्रशांत सैनी के द्वारा किया गया।