नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मानसिक तनाव इस कदर बढ़ गया है कि लोगबाग छोटी-छोटी बातों पर तनाव में आकर अपनी जान दे रहे हैं। यहां ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता, जहां आत्महत्या होने की खबर न मिलती हो। यहां रहने वाले चार महिलाओं समेत एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सभी शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाली राम जानकी पत्नी कुलदीप शर्मा उम्र 30 वर्ष ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दौलत राम कॉलोनी में रहने वाली पूजा पत्नी गोविंद चौहान उम्र 29 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली कुमारी आरती (24 वर्ष) पुत्री नरेश कुमार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अजय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली कुमारी करिश्मा उम्र 17 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह एक स्कूल में पढ़ती थी। पढ़ाई को लेकर मां ने उसे डांट दिया था। इस बात से वह नाराज थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश कुमार ने उम्र 27 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।