नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर के डाबरा गोलचक्कर के पास एक 19 वर्षीय अज्ञात युवती का शव जली हुई अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कर उसे जलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अजायबपुर के डाबरा गोलचक्कर के पास एक अज्ञात युवती का शव जली अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतका की उम्र 19 वर्ष है। उन्होंने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई तथा वह कौन है इस बात का पता लगाया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम में बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को यहां पर लाकर जलाया गया है। लोग ऑनर किलिंग या अवैध संबंधों के चलते हत्या होने की बात कह रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।