नोएडा। ऑटो रिक्शा में सवार होकर नोएडा से ग्रेटर नोएडा जा रहे हैं जनपद बलिया में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर लूटने के मामले में थाना बिसरख पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बिहार के बेगूसराय के रहने वाले बताये जा रहे है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ऑटो में बैठाकर चाकू से हमला कर मोबाइल व नकदी छीनने की घटना का 24 घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सरोज कुमार झा पुत्र उमेश कुमार झा तथा रंजीत कुमार झा पुत्र चन्द्रकान्त झा को एक अवैध चाकू व ऑटो सहित चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि वादी अपने रिश्तेदार के यहां पाम ओलम्पिया सोसाइटी थाना क्षेत्र बिसरख आ रहा था, गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वादी को गन्तव्य स्थान पर न छोडकर डी मार्ट के पास ले जाकर चाकू से हमला कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित ने इस मामले में थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बता दें कि बलिया में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) गिरीश कुमार पांडेय पर ग्रेनो वेस्ट में चार मूर्ति गोलचक्कर के समीप दो दिन पूर्व बदमाशों ने रात में चाकू से हमला कर लूटपाट किया था। वारदात के बाद एक्शनमोड में आई पुलिस ने आटो चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुमार पांडेय ग्रेनो वेस्ट में भांजे के घर आए हुए थे। वे सेक्टर-18 से किराये पर ऑटो लिए, उनके साथ उनका साथी भी था।
पीड़ित वीडीओ गिरीश कुमार पांडेय ने बताया कि उनका साथी वेदांता अस्पताल के पास उतर गया। वहां से उन्हें महज 200 मीटर आगे भांजे के घर जाना था। इसी बीच, ऑटो चालक अपने एक साथी के साथ मिलकर उन पर चाकू सटाकर लूटपाट किया।