देवबंद । सहारनपुर के उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने आज बताया कि जिले में अगले वर्ष 119 औद्योगिक इकाइयों के लगने का रास्ता साफ हो गया हैं। इस साल 13 जनवरी को सहारनपुर में आयोजित हुई निवेशकों की मीटिंग में 442 करारों पर हस्ताक्षर हुए थे। इन पर 11 हजार 700 करोड़ रूपए का निवेश होना था।
अब उद्योग विभाग और प्रशासन ने उनमें से 119 मामलों पर अपनी सहमति दे दी है जिन पर 3 हजार 700 करोड़ रूपए व्यय होंगे और करीब 2000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।