देहरादून। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक उत्तराखंड में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब प्रदेश में एक मामला सामने आया है।
पिछले 12 दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज की हालत सामान्य है। अब उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आईसीएमआर का रिपोर्टिंग पोर्टल बंद हो गया था। उसके बाद से उत्तराखंड में कोविड का कोई नया मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। अब राज्य के आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग कराई जा रही है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया, ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग परिवार के साथ चकराता रोड पर रहते हैं। वे शुगर एवं हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं। 28 दिसंबर को उनकी कोविड जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट 29 दिसंबर को मिली। इसकी जानकारी 30 दिसंबर को मैक्स अस्पताल ने साझा की।
उन्होंने बताया गया कि परिजन मरीज को डिस्चार्ज कराकर घर ले गए हैं।