मेरठ। 10 मई 1857 को मेरठ से अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरुआत हुई थी। इसमें हजारों शूरवीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी थी। आज सभी ने मिलकर आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले क्रांतिवीरों के शौर्य को नमन किया।
शहर के व्यापारी, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, औद्योगिक संगठन, समाजसेवी, राजनीतिक दल, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को सुबह नौ बजे औघड़नाथ मंदिर में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में पुष्पांजलि सभा हुई। 15 अगस्त तक अब कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहर के व्यापारी, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, औद्योगिक संगठन, समाजसेवी, राजनीतिक दल, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए और उन्होंने शहीदों को नमन किया।
इस बार 15 अगस्त तक चलने वाले महाअभियान में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, जश्न-ए-आजादी के कार्यक्रम होंगे। इनके जरिए शहीदों को नमन किया जाएगा। 15 अगस्त को सुबह ठीक 10 बजे 52 सेकंड के लिए रुककर राष्ट्रगान गाकर लोग शहीदों को नमन करेंगे।