शामली। एक महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर करंट से झुलसे पुत्र का ईलाज कराने के लिए प्रदेश सरकार से सहायता प्रदान कराने की मांग की है।
शहर के मौहल्ला रामसागर निवासी शिक्षा पत्नी स्व इल्मचंद ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र अमित मजदूरी करने के लिए गया था। करीब एक माह पहले मजदूरी के दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया था।
जिसका करनाल के एक हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने दो लाख रूपये का खर्च बताया है। उन्होने प्रदेश सरकार से पुत्र के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग की है।