Wednesday, February 5, 2025

शामली में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए रास्ता सुधारने की मांग, जिलाधिकारी को भेजा पत्र

कैराना: बदलूगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए प्रतिदिन करीब 150 बच्चे कैराना से आते हैं। लेकिन, स्कूल जाने वाला रास्ता इतना खराब हो चुका है कि बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। यह रास्ता बदलूगढ़ में झलूस की दीवार के पास से होकर गुजरता है, जहां पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे पूरी सड़क की हालत बिगड़ चुकी है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच फिर शुरू हुआ टंकी निर्माण, ग्रामीणों के विरोध से रुका था काम

बच्चे इस खराब रास्ते पर गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इस समस्या को लेकर पहले ही अध्यक्ष नगर पालिका कैराना और ई ओ को पत्र लिखा गया था, जिसमें वार्ड 6 की सभासद के माध्यम से यह मुद्दा उठाया गया था। लेकिन, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

मुजफ्फरनगर में 7 फरवरी से 25 फरवरी तकअब मुफ्त में मिलेगा 35 किलो राशन

बालकों के हित को ध्यान में रखते हुए, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है, ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित और सही रास्ते का निर्माण कराया जा सके, जिससे वे आराम से स्कूल जा सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय