मोरना: क्षेत्र के गांव बेलड़ा में महीनों से बंद पड़े टंकी निर्माण कार्य को पुलिस सुरक्षा के बीच पुनः शुरू किया गया। टंकी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान मार्गों के टूटने और अनावश्यक भूमिगत जल दोहन के आरोपों के बीच ग्रामीणों के विरोध के चलते यह कार्य रुका हुआ था।
बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका! शामली में 7 फरवरी को लगेगा विशाल उद्यमिता कैंप
प्रधानमंत्री जल मिशन योजना के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह टंकी बनाई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन विरोध के चलते निर्माण कार्य रुक गया था। मंगलवार को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्य पुनः शुरू हुआ। मौके पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, राजस्व विभाग निरीक्षक ललित मोहन शर्मा, सुशील शर्मा, लेखपाल सुरेश चंद, लेखपाल राहुल कुमार जौहरी और जल निगम के अवर अभियंता रवि कटारिया मौजूद रहे।