शामली: जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, शामली की उपायुक्त जैस्मिन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना” लागू की गई है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अगले 10 वर्षों में प्रदेश में 10 लाख नए उद्योग स्थापित किए जा सकें।
मुजफ्फरनगर में 7 फरवरी से 25 फरवरी तकअब मुफ्त में मिलेगा 35 किलो राशन
इस योजना के प्रचार-प्रसार और पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए 7 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक विकास खंड सभागार, निकट सब्जी मंडी, शामली में एक वृहद कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और इच्छुक आवेदकों को आवेदन कराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
उपायुक्त ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक लाभार्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां साथ लानी होंगी। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, आठवीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं।
योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना और प्रदेश में छोटे एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करना है। ऐसे में इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर योजना का लाभ उठाएं।