मोरना: ककरौली थाना क्षेत्र में जंगली चोरों का आतंक जारी है। गांव ढांसरी के जंगल में नौ ट्यूबवेल में चोरी की घटनाओं से हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं से किसानों में रोष व्याप्त है।
बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका! शामली में 7 फरवरी को लगेगा विशाल उद्यमिता कैंप
पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार की रात को छः निजी नलकूपों से कीमती सामान चुराया गया। किसान नरेन्द्र, अनवर, फरमान, दोपक, श्यामलाल, सियानंद, शेरसिंह, जयसिंह और सोमांश के नलकूपों से केबल, स्टार्टर और अन्य सामान चोरी हुआ। पीड़ित किसानों ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।