Sunday, May 11, 2025

बिजली कनेक्शन बिना ग्रामीण को भेजा लाखों का बिल, भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर)। बिजली कनेक्शन न होने के बावजूद विद्युत निगम ने एक ग्रामीण का एक लाख रुपये से अधिक का बिल भेज दिया। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी पीड़ित को साथ लेकर एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा।

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास के नेतृत्व में पदाधिकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि फुलास अकबरपुर गांव निवासी ग्रामीण जाहिद के यहां बिजली का कनेक्शन नहीं है। लेकिन इसके बावजूद निगम ने उसे एक लाख रुपये से अधिक बिल भेज दिया। वह इसको लेकर लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांंग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में नगर में बढ़े हुए गृहकर को कम करने, किसानों को समय से गन्ना भुगतान कराने, स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू कराने, एमएसपी के मुताबिक फसलों की खरीद कराए जाने आदि मांग रखी गई हैं। इस मौके पर डॉ. रमीज गुलबहार, दिलशाद, रिजवान, राजू, शहजाद, इकरार, भूरा, शाहआलम, फरमान, नसीम आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय