रोहतक । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम 21 दिन की पैरोल के बाद सुनारियां जेल लौट आए। इस दौरान जेल परिसर में सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये गए थे। इस बार राम रहीम सिरसा डेरे में ही रहे, इससे पहले राम रहीम पैरोल या फरलो के दौरान यूपी के बरनावा स्थित डेरे पर रहते थे।
हरियाणा में एक माह में बढ़े 54 हजार गरीब परिवार, सरकार की चेतावनी के बाद हुआ उल्टा असर
डेरा प्रमुख की पैरोल को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे कि राम रहीम को सरकार समय-समय पर पैरोल दे रही है। जिस पर जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जवाब दिया था कि जेल के नियमानुसार ही राम रहीम को पैरोल या फरलो दी गई है। पैरोल को लेकर हाईकोर्ट में भी पिछले दिनों याचिका डाली गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि पैरोल व फरलो देना सरकार का काम है।
सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच
राम रहीम को जेल प्रशासन ने 9 अप्रैल को 21 दिन की पैरोल दी थी। गुरुवार शाम को समय अवधि पूरी होने पर राम रहीम जेल लौट आए।