Friday, May 23, 2025

शामली के चकबंदी कार्यालय में भ्रष्टाचार, दस्तावेज गायब, लेखपाल निलंबित, पेशकार से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का उग्र विरोध, एडीएम न्यायिक ने दिए जांच के आदेश

शामली: जिले के सुन्ना गांव से संबंधित चकबंदी की धारा 48 की फाइल में से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के गायब होने के मामले ने तहलका मचा दिया है। यह मामला उस समय सामने आया जब फाइल चकबंदी कोर्ट के फाइनल ऑर्डर में थी, लेकिन उसी दौरान भ्रष्टाचार के चलते अहम कागजात अचानक लापता हो गए।

सत्यपाल मलिक की हालत नाज़ुक, अस्पताल में भर्ती, बोले- “किसी से बात करने की हालत में नहीं”

गुरुवार को इस घटना के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने डीडीसी चकबंदी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह कोई साधारण गलती नहीं बल्कि विपक्षी पक्षों से मिलीभगत कर योजनाबद्ध तरीके से दस्तावेज हटाए गए हैं ताकि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके।

यूपी में 25 डिप्टी एसपी के तबादले, शामली से श्रेष्ठा ठाकुर बागपत भेजीं, तनु उपाध्याय को पीएसी भेजा

जांच के दौरान यह दस्तावेज लेखपाल राहुल धामा के पास से बरामद हुए, जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध साबित हुई। इसके साथ ही पेशकार दिव्यांग की भी संलिप्तता सामने आई। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि वे इस प्रकार के भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।

SDM को पिस्टल दिखाने वाले BJP विधायक गए जेल, 3 साल की हुई है सजा

धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम (न्यायिक) परमानंद झा ने अधिवक्ताओं से बातचीत की और पूरे मामले को गंभीरता से लिया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया तथा पेशकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद रिहा हुए प्रोफेसर अली खान, सोनीपत जेल से निकले चुपचाप

इस मामले की विस्तृत जांच अब सीओ चकबंदी को सौंप दी गई है। प्रशासन की इस तत्परता से संतुष्ट होकर अधिवक्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया, लेकिन उन्होंने यह चेतावनी दी कि यदि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन शामली के अध्यक्ष रामपाल सिंह, महासचिव जसपाल राणा, रूपेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, प्रदीप पंवार, ओमपाल सिंह, भोपाल सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय