नोएडा। उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की नोएडा यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े एक जासूस को दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद हारून के रूप में हुई है, जो दिल्ली में कबाड़ का कारोबार करता है। उसे गौतमबुद्ध नगर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद हारून, दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था। दोनों मिलकर लोगों को पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और धन उगाही कर रहे थे। इसके अलावा, हारून ने भारत की कई गोपनीय जानकारियां भी मुजम्मल के साथ साझा कीं।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
भारत सरकार ने खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट्स के आधार पर मुजम्मल हुसैन को भारत छोड़ने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि मोहम्मद हारून यह जानते हुए भी मुजम्मल के संपर्क में था कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और दूतावास में कार्यरत है। इसके बावजूद उसने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में उसका साथ दिया।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
जांच में सामने आया है कि हारून ने मुजम्मल हुसैन को कई बैंक खाते उपलब्ध कराए, जिनमें वीजा क्लाइंट्स से पैसे जमा करवाए जाते थे। बाद में वह पैसे निकालकर मुजम्मल द्वारा बताए गए स्थानों और व्यक्तियों को नकद में पहुंचा देता था। इन पैसों का उपयोग भारत में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में किया गया।
एटीएस का दावा है कि मोहम्मद हारून ने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मुजम्मल को दीं, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं। एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।