शामली। ईट भट्टा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर शासनादेश के अनुसार भटटा मजदूरों को पथाई रेट 640 रूपये दिलाये जाने की मांग की है।
- Advertisement -
सोमवार को डीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय कर 640 रूपये प्रति हजार घोषित की गई है। भराई व निकासी वाले मजदूरों की मजदूरी 193 रूपये प्रति हजार घोषित की गई है। आरोप है कि भट्टा मालिक इस वर्ष भी न्यूनमत मजदूरी देने में अनाकानी कर रहे है।
उन्होने भट्टो बंद होने से पहले मजदूरों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर बाबूराम कामरेड, सुभाष, विशम्बर, लोकेन्द्र, सतीश, शब्बीर, रणबीर, रामकुमार, जोगिन्द्र, मांगेराम आदि मौजूद रहे।