गाजियाबाद। कुशलिया गांव के पूर्व प्रधान आमिर अहमद की तीन गाडियों में किसी ने देर रात आग लगा दी। रात में करीब साढ़े 12 बजे एक ब्रेजा और दो बलेनो कार धूं-धूंकर जल उठीं। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच किसी ने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों गाडियां जलकर राख हो चुकी थीं।
एक अन्य गाडी को गांव वालों ने आग पकड़ने से पहले ही मौके से हटा लिया था। रात में किसी ने जानबूझकर लगाई आग आमिर अहमद के समधी गांव के ही रहने वाले शकील बेग ने बताया कि आग किसी के द्वारा लगाई गई है। मौके से एक हथौड़ा और सब्बल भी मिला है। शकील बेग का आरोप है कि फायर ब्रिगेड घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एक ब्रेजा और दो बलेनो कार जलकर राख हो गई हैं, मौके पर एक और कार भी खड़ी हुई थी, उसे गांव वालों ने समय रहते हटा लिया था। शकील बेग ने बताया कि रात में करीब साढ़े 12 बजे गोलियां चलने जैसी आवाज सुनकर आमिर अहमद के परिवार वालों ने बाहर निकलकर देखा तो गाडियां धूं- धूं कर जल रही थीं, तुरंत गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास के साथ एक अन्य व्यक्ति की वहां खड़ी कार को सुरक्षित बचा लिया गया। ब्रेजा कार के पास एक हथौड़ा पड़ा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हथौड़े अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने किसी पर शक नहीं जाहिर किया है।