मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क हादसे में सेना के सूबेदार की मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायल सेना के जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कादिर राणा की पुलिस से हुई झड़प, बोले-मुझे फांसी पर ही लटकवा दो !
पंजाब के फरीदकोट निवासी सूबेदार चमकौर सिंह एमेज कार से कानपुर से पंजाब जा रहे थे। सूबेदार चमकौर सिंह एमेज कार जब गांव बपारसी के पास पहुंचे तो कार की तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। कैंटर की टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सूबेदार चमकौर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध एसएसपी बोले-घटना के अभी कोई सबूत नहीं
वहीं, घायल सेना के जवानों की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया है। पुलिस को कार से मिले दस्तावेजों की जांच में पता चला कि चमकौर सिंह सेना में सूबेदार थे और उनके साथ दो अन्य लोग सेना में सिपाही पंकज व अग्रसेन हैं। सूबेदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पैतृक घर के संबंधित थाने को सूचना दी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सेना के तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सेना के सूबेदार की मौत हो गई।