नयी दिल्ली। राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके कारण प्रश्न काल और शून्यकाल काल नहीं हो सका।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवायें। इस बीच कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्यों ने अदानी की कंपनियों में अनियमितता बरतने को लेकर संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिये। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी विदेशों में भारतीय लोकतंत्र और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के अपमान को लेकर माफी मांगने की मांग की।
शोर-शराबे के बीच में सभापति ने कहा कि उन्हें नियम 267 के अंतर्गत छह नोटिस मिले हैं। ये नोटिस कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रमोद तिवारी, के सी वेणुगोपाल, ऐमी याग्निक और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह तथा अन्य सदस्य ने दिये हैं। इस बीच सदन में तेज शोरगुल होने लगा तो सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
बजट सत्र के दूसरे चरण के बाद से ही सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा जारी है।