मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के स्नातक वेतन क्रम की भर्ती बैच 2016 के दौरान समायोजन आदेश बनाकर फर्जी तरीके से नियुक्ति प्राप्त करने वालों के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही कराई गई। 3 धोखेबाजों के खिलाफ थाना छपार और 4 पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरा मामला 2016 का है, 2016 बैच के दौरान हुए फर्जीवाड़े की जांच कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा जांच करवाई गई। जांच में सभी सात लोगों पर आरोप साबित हुए है, जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में भी भ्रष्टाचारियों द्वारा फर्जीवाड़े से अपनी नियुक्ति करा कर देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का भविष्य खराब करने का प्रयास किया गया। जबकि शिक्षा के मंदिर में दूसरों को शिक्षा एवं दीक्षा वह व्यक्ति दे सकता है जो खुद विद्वान हों, अगर कोई अनपढ़ व्यक्ति शिक्षा के मंदिर में जाकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेगा तो ऐसी परिस्थिति में बच्चों का जीवन खराब होने से कोई नहीं बचा सकता।
ऐसा ही एक प्रकरण मुजफ्फरनगर से सामने आया है, मुजफ्फरनगर में फर्जीवाड़ा करके दो इंटर कॉलेजों में माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाने वाले 7 लोगों के विरुद्ध डीआईओएस ने एफआईआर दर्ज कराई है। 2016 बैच के दौरान इनके द्वारा फर्जीवाड़े से दस्तावेज तैयार कर नियुक्ति पाई गयी थी।
7 में 3 शिक्षकों को कॉलेजों में योगदान भी करा दिया गया था, लेकिन उनका वेतन आवंटन नहीं किया गया था। जबकि तथाकथित तौर से 4 शिक्षक नियुक्ति की लाइन में थे। वैरिफिकेशन के दौरान मामला खुलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए 7 के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि छपार थाना क्षेत्र के बरला इंटर कॉलेज बरला में नियुक्ति पाने वाले तथाकथित शिक्षकों के विरुद्ध थाना छपार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि सूर्योदय इंटर कॉलेज नूनीखेड़ा मुजफ्फरनगर में 3 शिक्षकों ने फर्जी कागजात से नियुक्ति प्राप्त की थी। इनके विरूद्ध थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डीआईओएस के अनुसार बरला इंटर कॉलेज बरला में फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पाने वालों में क्रांति कुमार कोल पुत्र सुधीर कोल निवासी जयप्रकाश नगर छिरतपुर वाराणसी, राजकुमार पुत्र हरिकिशन मसूरी जनपद मेरठ, विकास तिवारी पुत्र जयप्रकाश निवासी सराय नंदन सुकुल पुरवा वाराणसी और विवेक कुमार शुक्ला पुत्र सत्यमेव शुक्ला निवासी सिद्धार्थनगर, उत्तम कुमार पुत्र मिठाई लाल रुद्रपुर देवरिया, मार्कंडेय राव पुत्र रामदास राव मनिहार पुर देवरिया और गोपी चंद पुत्र मनीषा राय निवासी मोदीनगर मेरठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।