नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस कौशल राज शर्मा को अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 6 मई को आदेश जारी कर दिए हैं। शर्मा तीन वर्षों के लिए एजीएमयूटी कैडर (दिल्ली सेगमेंट) में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। उनका मूल कैडर उत्तर प्रदेश है।
दिलचस्प बात यह है कि महज 14 दिन पहले, यानी 21 अप्रैल को, कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया था। लेकिन अब केंद्र ने उन्हें दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी अंशुमान मिश्रा द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम, 1954 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार और गृह मंत्रालय की सहमति के पश्चात, केंद्र सरकार आईएएस कौशल राज शर्मा (यूपी: 2006) को तीन वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में स्थानांतरित करने की अनुमति देती है।
https://youtube.com/shorts/BOQ46SPQaxI?feature=share
हरियाणा निवासी कौशल राज शर्मा 2008 में सेवा में कंफर्म हुए थे। उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत बरेली में फील्ड ट्रेनिंग से की थी। इसके बाद वह आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट, फिर लखनऊ में सीडीओ और पीलीभीत में बतौर डीएम तैनात रहे।
इसके बाद शर्मा ने यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (UPIDC) और राज्य सरकार में विशेष सचिव के रूप में काम किया। वे प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वह लखनऊ के डीएम थे। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भेजा गया, जहां उन्होंने लगातार छह वर्षों तक बतौर डीएम और मंडलायुक्त सेवाएं दीं।