गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। किसानों की मांग पर 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए पिलरिंग कर चिन्हीकरण की प्रक्रिया जीडीए ने शुरू कर दी है।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
प्राधिकरण की भू-अर्जन और अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और टोटल स्टेशन सर्वे द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर सजरा से मिलान का कार्य किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होगा कि सड़क निर्माण के लिए कौन सी भूमि किसानों से आपसी सहमति से क्रय करनी है। किसानों के अनुरोध पर पिलरिंग कर भूमि क्रय की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए आपसी सहमति से बैनामा कराने की योजना बनाई गई है।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
किसानों को भी मिलेगी स्पष्ट जानकारी
पिलरिंग के माध्यम से किए गए चिन्हीकरण से किसानों को भी स्पष्ट जानकारी मिलेगी। जिससे भविष्य में किसी तरह के विवाद की संभावना नहीं रहेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का यह कदम न केवल मानचित्र पास कर आय की वृद्धि करेगा, बल्कि किसानों और स्थानीय निवासियों को भी सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगा। प्राप्त आय से अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे।