जानसठ- क्षेत्र के ग्राम घटायन में एक देशी शराब के ठेके पर बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। ठेके पर कार्यरत सेल्समैन अंकुर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 24 फरवरी 2025 की रात ठेके और कैंटीन का ताला लगाकर घर गया था।
सुबह जब वह वापस लौटा, तो उसने देखा कि ठेके का ताला टूटा हुआ था और अंदर से लाखों रुपये की भारी मात्रा में शराब व अन्य सामान गायब था। अज्ञात चोरों ने ठेके से 6448 पव्वे देशी शराब, तीन सीसीटीवी कैमरे, कैंटीन से एक एचपी कंपनी का सिलेंडर, गैस भट्टी, 2500 रुपये नकद और अन्य सामान जैसे नमकीन, कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलें चोरी कर लीं।
चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीडि़त ने आसपास के इलाकों में चोरी गए सामान की तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंकुर सिंह ने मामले की शिकायत खतौली थाने में दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रहा है।