खतौली। बोर्ड परीक्षार्थी छात्राओं को गलत प्रश्न पत्र दिए जाने के प्रकरण में कबूल कन्या इंटर कॉलेज के बाहर जाम लगाने पर कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा द्वारा हड़काए जाने से आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ता गुरुवार को कोतवाली परिसर में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। सीओ रामाशीष यादव के समझाने बुझाने का भाकियू कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ा।भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि बात कार्यकर्ताओं के सम्मान से जुड़ी है। इस संबंध में कोई भी बात धरने के 72 घंटे पूरे होने के बाद ही की जायेगी।
एनसीआर में मकान मालिकों को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर वसूलते थे मोटी रकम, युवती समेत 3 गिरफ्तार
बीते सोमवार को प्रारंभ हुई यू पी बोर्ड परीक्षा में कबूल कन्या इंटर कॉलेज में सामान्य हिंदी की परीक्षार्थी छात्राओं को कक्ष निरीक्षकों ने लापरवाही से काम लेते हुए इन्हें साहित्यिक हिंदी का प्रश्न पत्र थमा दिया था। छात्राओं के अवगत कराने को

दरकिनार करके कक्ष निरीक्षकों द्वारा इन्हें गलत प्रश्न पत्र हल करने को विवश किया गया था। मंगलवार को अभिभावकों व अपने विद्यालय प्रबंधक कांता स्वरूप सिंघल को साथ लेकर छात्राओं ने कबूल कन्या इंटर कॉलेज के बाहर हंगामा किया था। छात्राओं से हमदर्दी जताने पहुंचे कुछ भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर यातायात अवरुद्ध कर दिया था।
मुजफ्फरनगर: साइबर ठगी करने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बेबात सड़क पर जाम लगाकर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं को जमकर हड़काया था। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा द्वारा हड़काए जाने को जाम लगाने वाले भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल पर लेकर इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष नवीन राठी से की थी। जिसके चलते गुरुवार को दल बल के साथ कोतवाली पहुंचे जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बाकायदा शामियाना लगवाने के साथ ही दरियां बिछवाकर धरना शुरू करा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ माजरा समझ पाते इससे पहले ही भाकियू कार्यकर्ताओं से थाना भर गया।
विधानसभा में हंगामा! अमानतुल्लाह खान का आरोप – “22 में से 21 विधायक बाहर, ये कौन सा लोकतंत्र?”
पता चलते ही थाने पहुंचे सीओ रामाशीष यादव ने जिलाध्यक्ष नवीन राठी से बात करके मामले को निपटाने का प्रयास किया। लेकिन जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बात करने से साफ इंकार करते हुए कहा कि बात कार्यकर्ताओं के सम्मान से जुड़ी है। थाने में धरने के 72 घंटे पूरे होने के बाद आगे कोई बातचीत की जायेगी। गुरुवार देर रात को भाकियू कार्यकर्ताओं का थाना प्रांगण में धरने के साथ ही स्वयं निर्मित नाश्ता खाना चालू था।
मुजफ्फरनगर जिला कारागार का डीएम-एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण, सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
धरने की अध्यक्षता गुरु जी बलजोर पुरबालियान तथा संचालन सचिन चौधरी नंगली ने की। धरने में जिलाध्यक्ष नवीन राठी, प्रदेश प्रभारी कपिल सोम, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान, अशोक घटायन, प्रमोद अहलावत,रंधौल राठी, राहुल अहलावत, गुलबाहर, युवा जिलाध्यक्ष नरेश पुंडीर, ललित त्यागी, सतेन्द्र चौहान, राजवीर गुर्जर, विदेश मोतला, अंकुश प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह, श्यामपाल चैयरमैन, बलराम सिंह, मनोज कुमार, राकेश चौधरी, मुजम्मिल राणा, संजीव राठी, जयप्रकाश शास्त्री, गुड्डू नंगली, जुल्फिकार आदि भाकियू कार्यकर्ता शामिल रहे।