मुजफ्फरनगर। जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। शाहपुर थाना पुलिस ने मंडी गेट के सामने से इन दोनों को दबोचा, जिनके पास से 43 हजार रुपये, एक बारकोड, दो बैंक पासबुक और 19 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह और थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाली दो महिला आरोपी गिरफ्तार किया है। 13 फरवरी 2025 को ग्राम हरसौली निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे शादी का झांसा देकर विदेश से उपहार और आभूषण भेजने के नाम पर 4,58,000 रुपये की साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। इस मामले में शाहपुर थाने में मुकदमा संख्या 45/2025 धारा 318(4), 52 बीएनएस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान दो महिलाओं की संलिप्तता सामने आई, जो साइबर ठगी में सहयोग कर रही थीं और ठगे गए पैसे अपने खातों में डलवाने का काम कर रही थीं। पुलिस ने आज 27 फरवरी 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।