मेरठ। आज से नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरूआत हो गई है। इस नए वित्तीय वर्ष में मेरठ के लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। मेरठ नगर निगम ने गृहकर की दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं दूसरी ओर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर टोल की दरों में भी इजाफा किया गया है। मेरठ से दिल्ली जाने के लिए अब एक्सप्रेस वे पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
बता दें मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे टोल से प्रतिदिन करीब 50 हजार गुजरते हैं। टोल की दरें रात 12 बजे के बाद लागू कर दी गई हैं। इसके लिए टोल प्लाजा पर सूची भी लगाई गई है। मेरठ नगर निगम ने अपनी सीमा में आने वाले भवनों पर लगने वाला गृहकर भी बढ़ा दिया है।
वर्ष 2004 के बाद किसी भवन में किए निर्माण पर 25 प्रतिशत गृहकर बढ़ाया है। अब 31 मार्च तक गृहकर जमा करने पर मिलने वाली छूट खत्म हो गई है। वर्ष 2024-25 में निगम ने 168 करोड़ रुपये की गृहकर वसूली की। इस साल 2025-26 में निगम ने 210 करोड़ रुपये की गृहकर वसूली का लक्ष्य रखा है। निगम ने जलकर में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की है।