पंचकुला। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकुला के सेक्टर-17 में हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के 30 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोग के आयुक्त धनपत सिंह और पूर्व आयुक्त भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने इस कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया और आयोग के कार्यालय की सूची का शुभारंभ भी किया। राज्यपाल ने हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग को 30 साल पूरे होने की बधाई दी और कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग ने 30 वर्षों में ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगर परिषद के चुनावों को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना है और इसमें महिला, युवा तथा नए मतदाताओं को आगे लाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बंडारू दत्तात्रेय ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में चुनाव प्रक्रिया में बदलाव आ रहे हैं। चुनाव आयोग को मैं बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “हम जब हारते हैं तो टेक्नोलॉजी को दोष देते हैं और जब जीतते हैं तो टेक्नोलॉजी की कोई बात नहीं होती, यह ठीक बात नहीं है।” उन्होंने चुनावों में टेक्नोलॉजी के योगदान की महत्ता को रेखांकित किया और कहा कि यह हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है।