Tuesday, May 13, 2025

ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का मुज़फ्फरनगर में प्रदर्शन,जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा के इशारे पर काम कर रही है ईडी

मुज़फ्फरनगर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को मुज़फ्फरनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया ने कहा कि, “ED राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। यह सारा मामला बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। हमारा यह प्रदर्शन ईडी की इसी तानाशाही के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी इस तरह की धमकियों से डरने वाली नहीं है।”

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

महिला कांग्रेस की ज़िला प्रभारी बिलकिस चौधरी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ED आज एक राजनीतिक हथियार बन गई है जो विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने का काम कर रही है। जो लोग सच बोल रहे हैं, जैसे राहुल गांधी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है। जबकि असल में भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ईडी की कार्रवाइयों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले ऐसे कदमों पर रोक लगाई जाए।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय