Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में विवाहिता की ससुराल में नो एंट्री, घर के बाहर सामान लेकर बैठी विवाहिता, फरवरी में ही हुई थी शादीशुदा

 

मुजफ़्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पाश कॉलोनी एटूजेड में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें  बुढ़ाना निवासी शालिनी संगल की नई-नई शादीशुदा जिंदगी दहेज के लालच में उलझकर टूटने की कगार पर पहुंच गई है।

 

बुढ़ाना कोतवाली निवासी शालिनी संगल की शादी 12 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर के एक बिजनेस परिवार में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल में कुछ दिन रहीं, लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने पर वह अपने घर बुढ़ाना चली गईं। होली के बाद जब वह अब अपने ससुराल लौटीं, तो उसके पति ने शालिनी के सामने घर में एंट्री को लेकर एक ऐसी शर्त रख दी, जिसे सुनकर शालिनी के सारे सपने चकनाचूर हो गए। उसके पति और ससुराल वालों ने उससे 50 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की और मांग पूरी न होने पर उसे घर में एंट्री देने से इंकार कर दिया।

राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस

शालिनी के मुताबिक, उनके पति ने साफ साफ शब्दों में कहा, शादी में बहुत खर्चा हो गया है और घर बनाने में भी काफी पैसा लग गया। अपने पापा से 50 लाख रुपये लेकर आओ, वरना हम तुम्हें नहीं रखेंगे। यह रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा। यह सुनकर शालिनी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिस रिश्ते को उन्होंने प्यार और विश्वास के साथ शुरू किया था, वह महज छह दिन में दहेज की भेंट चढ़ गया।

मेरठ में डिलीवरी के लिए 45 दिन की छुट्टी मांगी, एसएसपी ने दी केवल 10 दिन की छुट्टी , गुस्साई पत्नी ने SSP के खिलाफ डाली पोस्ट

ससुराल पहुंचने पर शालिनी को एक और बड़ा झटका लगा। ससुराल वालों ने घर का गेट अंदर से बंद कर लिया और उसे अंदर नहीं घुसने दिया। शालिनी घंटों तक दरवाजे के बाहर खड़ी रहीं, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसकी आंखों में आंसुओं का सैलाब था, लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती रही, लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला।

मुज़फ्फरनगर में जनपद में रही ईद-उल-फितर की धूम, शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज, ईदगाह में उमड़ी नमाजियों की भीड़

शालिनी की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। एक नवविवाहिता, जो अपने नए जीवन की शुरुआत करने के सपने लेकर ससुराल लौटी थी, आज उसी दरवाजे के बाहर खड़ी होकर अपने हक की भीख मांग रही थी। शालिनी की शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक सबकुछ दिया था, लेकिन ससुराल वालों का लालच इतना बढ़ गया कि उन्होंने शालिनी को अपने घर में घुसने तक का हक नहीं दिया। यह घटना न केवल शालिनी के लिए ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक गहरा आघात है। ससुराल में एंट्री नहीं मिलने के बाद शालिनी और उसके परिवार ने वर पक्ष के घर एक बाहर टेंट लगाकर धरना दिया।

मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े

मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के A2Z कॉलोनी में ससुराल के बहार अपना सामान लेकर धरने पर बैठी विवाहित कों ससुराल जनों नें घर में नहीं घुसने दिया। विवाहिता शालिनी सिंघल ने पूरी रात घर के बाहर सामान के साथ बैठकर गुजारी। शालिनी और प्रणव सिंघल की एक महीने पहले 12 फरवरी को धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। युवती का आरोप है कि होली मनाने के लिए ससुराल वालों ने घर भेजा था अब वापस आई हूं तो मुझे घर में एंट्री नहीं दे रहे हैं।

 

जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत

पीड़िता नें बताया कि कोई मुझसे बात नहीं कर रहा है। काफी देर पहले मेरे ससुर आए थे और उन्होंने हमें यहां से भगाने के लिए पुलिस को बुलाया था उसके बाद से अभी तक कुछ अता पता नहीं है। पीड़ित युवती ने कहा कि, मैं अपने पति प्रणव के साथ रहना चाहती हूं। पीड़ित शालिनी ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे मेरे पति से मिलवाया जाए। इसके साथ ही उन पीड़िता ने कहा कि यदि मेरे ससुराल जन या मेरे  पति मुझे छोड़ना चाहते है तो वह मुझे स्पष्ट कारण बताएं कि क्यों शादी की थी और अब क्यों छोड़ना चाहते हैं।

मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन

पीड़ित युवती के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी लड़की होली मनाने के लिए घर गई थी आज वह दोपहर के समय अपनी ससुराल पहुंची लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे अभी तक घर में एंट्री नहीं दी है। पीड़ित पिता ने अपने दामाद प्रणव सिंघल पर लड़की शालिनी को जबरदस्ती शराब पिलाकर बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारी बेटी शालिनी को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसके वीडियो और फोटो बनाएं जिन्हें अब वह हमें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

पीड़ित युवती के चाचा आशीष कुमार नें शालिनी के ससुराली जनों पर गंभीर आरोप लगाते  कहा कि जब से उसकी शादी यहां हुई है इसके ससुराल जन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और अब शालिनी को घर में भी जाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार समाज के जिम्मेदार लोगों ने हम पर दबाव बनाकर लड़की को भिजवाया था लेकिन उसके बावजूद भी लड़का पक्ष सुधरने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हमारी बेटी को प्रताड़ित कर रहे है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय