Tuesday, April 1, 2025

मुज़फ्फरनगर में जनपद में रही ईद-उल-फितर की धूम, शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज, ईदगाह में उमड़ी नमाजियों की भीड़

मुजफ्फरनगर। जनपदभर में आज ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। प्रशासन द्वारा इस बार भी सड़क पर नमाज पढऩे पर पाबंदी लगाई गई थी, जिस कारण ईदगाह में संख्या के अनुरूप ही लोगों को नमाज पढऩे की अनुमति मिली। संख्या से ऊपर होने पर लोगों को वापस भेज दिया गया। इस अवसर पर पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था रही तथा जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ईदगाह व आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

राकेश टिकैत ने दिखाई अपनी ताकत, सेल्स टैक्स विभाग आया बैकफुट पर, पंजाब के किसान की मशीन की वापस

सोमवार को ईद-उल-फितर के पर्व पर ईदगाह पर नमाजियों ने प्रात: 7 बजे नमाज अदा की। ईदगाह पर मुफ्ती खलील उर रहमान ने नमाज पढ़ाई तथा ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष व शहर काजी तनवीर आलम वहां मौजूद रहे। ईद की नमाज के बाद शहर व देश में अमन शांति व भाईचारा के लिए दुआ की गई। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया। इस मौके पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गई।

मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, 40 किलो गांजा बरामद

इस मौके पर सकुलर फ्रंट के पदाधिकारी गौहर सिद्दीकी व मुफ्ती जुल्फिकार ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद हरेन्द्र मलिक ने भी ईदगाह पर पहुंचकर ईद की सभी को मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर आज मुस्लिम समाज के बडे-बुजुर्गों के साथ ही महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने नये-नये कपडे पहनकर उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया तथा लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया, इसके साथ ही ईद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिये आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ निरंतर जनपद में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मुंबई : कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस, कमीडियन ने ली चुटकी, कहा- संसाधनों की बर्बादी

इसके साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर ईद की नमाज को लेकर छपार और चरथावल क्षेत्र में एसडीएम सदर निकिता शर्मा व एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, सीओ सदर देवव्रत ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया।

मुजफ्फरनगर में धूमधाम से निकाली जाएगी बालाजी शोभा यात्रा, डीजे पर रहेगी प्रशासन की नजर

एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले को 8 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं और सरकारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया गया। खासतौर पर यह सुनिश्चित किया गया कि सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए और पूरी नमाज प्रशासनिक नियमों के अनुसार संपन्न हो।

शहर काजी तनवीर आलम ने बताया कि सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। पूरे जनपद में अमन-चैन का माहौल रहा और कहीं भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

मेरठ में सपा सांसद का पुतला फूंकने पर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

ईदगाह में मुफ्ती अब्दुल्लाह ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कराई। वहीं, मुफ्ती जुल्फिकार अली ने मीडिया से बातचीत में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रशासन ने नमाज अदा करने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की थी। सुरक्षा भी पुख्ता थी, जिससे सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की। बेहतर इंतजामों के लिए ही डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।”

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय