https://youtu.be/YvbKYfx0Hzc
मुज़फ्फरनगर। श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा बालाजी महाराज का जन्मोत्सव 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक धूमधाम से मेले के रूप में मनाया जाएगा। भीमसेन कंसल ने बताया कि 12 अप्रैल, चैत्र पूर्णिमा के दिन प्रातः 7 बजे मंदिर में भगवान श्री बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन होगा। इसके बाद 56 भोग का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी
इसके पश्चात प्रातः 9 बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान बालाजी महाराज अपने भक्तों के साथ रामनाम के रस में सराबोर होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। बाला जी की शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग नवीन मण्डी स्थल, मुनीम कालोनी, जैन कन्या इण्टर कॉलेज, बड़ा डाकखाना, गऊशाला रोड, नन्दी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मण्डी रोड से चौड़ी गली, बिंदल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से, गऊशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड, मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाइंस से गांधी कालोनी, लाल द्वारा मंदिर, माता वैष्णो देवी मन्दिर, लक्ष्मी नारायण मन्दिर, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड नई मण्डी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए। हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न होगी।
https://royalbulletin.in/a-week-before-marriage-in-muzaffarnagar-the-young-man-gave-life-to-the-girl/317099
शोभा यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैण्ड व ढोल, ताशे, आतिशबाजी आकर्षण के केंद्र होंगे। इससे पूर्व 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक श्रीराम चरित मानस महायज्ञ की अमृत वर्षा कथा व्यास अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचिका प्राची देवी द्वारा की जायेगी। शोभा यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैण्ड व ढोल, ताशे, आतिशबाजी आकर्षण के केंद्र होंगे। मंदिर समिति और थाना नई मंडी पुलिस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि डीजे छोटे साइज के होंगे और ध्वनि भी नियंत्रण में रहेगी।