मेरठ। राणा सांगा के अपमान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूरजकुंड रोड स्थित एबीवीपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं सांसद के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए कमिश्नरी चौराहे पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों के रोकने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और झड़प हुई। पुलिस ने पुतला छीन लिया लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यालय के पास पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ विभाग संयोजक आर्यन प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ता सूरजकुंड रोड स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए। राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुतले की शवयात्रा लेकर नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी पार्क की ओर चले। सूरजकुंड पार्क के पास हंस चौराहे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया और पुतला छीन लिया।
मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन
इसके बाद कार्यकर्ता दूसरा पुतला लेकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और पुतला फूंकने का प्रयास किया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया और मेरठ कॉलेज के गेट के बाहर पुतला फूंकने का प्रयास किया। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर धक्कामुक्की और छीनाझपटी हुई।
बाद में कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यालय के पास आकर सपा सांसद का पुतला फूंका। इस अवसर पर एबीवीपी के प्रांत मंत्री गौरव गौर, प्रांत संयोजक ध्रुव गोस्वामी, अभिषेक गोयल, मोहित तोमर, अंश, प्रशांत, निशांत, जीत समेत अन्य मौजूद रहे।