मुजफ्फरनगर। शादी से एक सप्ताह पूर्व एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की बारात 7 अप्रैल को शामली जनपद में जानी थी। बताया जा रहा है कि जिस युवती से उसकी शादी होनी थी, उससे अनबन होने पर युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सिसौली में जाट महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़, जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर भरी हुंकार
मिली जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के सल्हाखेड़ी में शनिवार को शाम के समय गौरव (22) वर्ष पुत्र शीशपाल ने गांव के ही मास्टर देवराज के आम के बाग में जाकर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गौरव की आगामी सात अप्रैल को बदलुगढ़ कैराना शामली में बारात जानी थी। बारात से एक सप्ताह पूर्व युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि जिस लड़की से युवक की शादी तय हुई थी, उससे फोन पर किसी बात को लेकर अनबन के चलते युवक ने खुद को फाँसी लगाई है। मौके से मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें करीब 10-12 मिस कॉल लड़की की मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लड़की से किसी बात को लेकर अनबन के चलते युवक ने फांसी लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची तितावी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी तितावी मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।