Tuesday, April 1, 2025

सिसौली में जाट महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़, जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर भरी हुंकार

मुजफ्फरनगर। भाकियू की राजधानी सिसौली में डीएवी इंटर कालेज के पास मैदान में आयोजित विशाल जाट महापंचायत में दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी सहित राजस्थान आदि प्रांतों के कई जाट नेताओं ने शिरकत की। सभी ने एक साथ एक स्वर में केन्द्र में जाट आरक्षण की वकालत करते हुए लड़ाई लडऩे की हुंकार भरी।

यूपी में 236 न्यायिक अधिकारियों का तबादला,मुजफ्फरनगर के भी 2 एडीजे गए, 4 नए जज आये

इसी के साथ जाट समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी चिंता जताई। सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी, सूखा नशा, संयुक्त परिवार का विघटन, माता-पिता का अनादर, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया

गया। वक्ताओं ने कहा कि जाट बहादुर और कर्मनिष्ठ कौम है, इसलिए हम हर सूरत में आरक्षण लेकर रहेंगे। महापंचायत में खेती-किसानी के साथ व्यापार और शिक्षा ग्रहण करने का भी संदेश दिया गया।

लोनी में रामचरितमानस कलश यात्रा को लेकर बवाल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर बोले- ‘पुलिस कराना चाहती थी मेरा एनकाउंटर!’

जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आयोजित महापंचायत में जनपद के ही नहीं बल्कि शामली, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, हरिद्वार, रुड़की, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी जाट समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की।

नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को मारी टक्कर

महापंचायत को संबोधित करते पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि जाट आरक्षण की मांग काफी पुरानी है। उन्होंने बताया कि 2013 में केंद्र सरकार ने जाटों को आरक्षण दिया था, लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज

कर दिया। उन्होंने कहा कि गुर्जर, यादव और अहीर जातियों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन जाट समाज इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जाट समाज राजनीति के क्षेत्र में पिछड़ रहा  है। लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत है।

एक और जंग की आहट! ट्रंप के पत्र से भड़का ईरान, न्यूक्लियर डील पर फिर बढ़ा तनाव

सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जाट समाज में नशा बहुत बढ़ गया है, जबकि युवाओं को पठन-पाठन में लगना

चाहिए। जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आरक्षण लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने 2017 में जाट आरक्षण का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया।

यूट्यूब पर वापसी के लिए तैयार रणवीर इलाहाबादिया, बोले- अधिक जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे कंटेंट

महापंचायत में चौधरी गजेंद्र सिंह अहलावत खाप, चौधरी गौरव गुलिया खाप, चौधरी परविंदर आर्य शयोरण खाप, सुखपाल सिंह घणघस खाप, चौ राहुल काजला खाप, अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, जितेंद्र बहसूमा, अभिनेता विकास बालियान, अर्जुन चौधरी, अमित चौधरी, जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान आदि ने भी संबोधित किया। महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व संचालन जयवीर सिंह ने किया।

सीओ अनुज चौधरी पर टिप्पणी का विरोध

महापंचायत में आप सांसद संजय सिंह द्वारा सीओ अनुज चौधरी पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया गया। जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, तो संजय सिंह का जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि जूते से दिया जाएगा।

नरेश टिकैत की युवाओं को नसीहत

बालियान खाप के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं को बाइक पर लंबी दूरी की यात्रा न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बाइक पर सफर करने से हादसे बढ़ रहे हैं, इसलिए 5-7 किलोमीटर से अधिक बाइक न चलाएं।

इसके अलावा, उन्होंने जाट समाज को एकजुट रहने और झूठे मुकदमों से बचने की सलाह दी। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि समाज में घटती जनसंख्या और बढ़ते अपराध खतरनाक साबित हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

महापंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें यह मांग की गई कि यदि जाटों को आरक्षण नहीं दिया जाता, तो गुर्जर, अहीर और यादवों का भी आरक्षण रद्द किया जाए।

हरिद्वार की घटना पर चर्चा

महापंचायत में हरिद्वार में जाट समाज के एक परिवार के उत्पीड़न के मामले पर चर्चा की गई। इस मुद्दे पर सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जो हरिद्वार के एसएसपी और उत्तराखंड के डीजीपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय