मुजफ्फरनगर। शनिवार की शाम एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने का संकल्प लें और इसी संकल्प के साथ इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालें।” धीरेंद्र शास्त्री ने औरंगजेब को लेकर भी अपनी राय प्रकट की।
यूपी में 236 न्यायिक अधिकारियों का तबादला,मुजफ्फरनगर के भी 2 एडीजे गए, 4 नए जज आये
उन्होंने कहा, “औरंगजेब देश को तोड़ने वाला था, बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।” इस बयान के माध्यम से शास्त्री ने भारत में मुगलों के इतिहास और उनके प्रभाव को नकारने की बात की। मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आजकल के टीवी सीरियल्स बच्चों को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जहां बरसात नहीं होती वहां की फसलें बर्बाद हो जाती हैं, और जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्लें बर्बाद हो जाती हैं।”
सिसौली में जाट महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़, जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर भरी हुंकार
उनका कहना था कि बच्चों को सफलता पाने के लिए नशा, नींद और नारी से दूर रहना चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा, “हमारे लिए सरकार पर निर्भर होना जरूरी नहीं है, हम भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिंदू राष्ट्र चाहते हैं।” उन्होंने मुजफ्फरनगर के नामकरण की मांग पर जोर देते हुए कहा कि यहां का नाम मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के नाम पर होना चाहिए। शास्त्री ने अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया, खासतौर पर गौशालाओं में गंदगी आने के सवाल पर।
जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत
उन्होंने कहा, “हम किसी राजनेता पर टिप्पणी नहीं करते, हमारी खुद की पार्टी है, बजरंगबली की पार्टी।” धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि यहां के सुरक्षा प्रबंध अच्छे थे, लेकिन और भी कड़े होने चाहिए। उनका कहना था कि सुरक्षा व्यवस्था हर दृष्टि से, खासकर धार्मिक आयोजनों के दौरान मजबूत होनी चाहिए।