Friday, May 16, 2025

देवभूमि गोल्ड कप: 23 मई से शुरू होगा उत्तराखंड का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून। उत्तराखंड क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन 41वां देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार 23 मई से 8 जून 2025 तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी लीग और नॉकआउट मुकाबले डे-नाइट होंगे, जिसमें भारतीय टीम व आईपीएल के नामचीन खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। इससे उत्तराखंड क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सचिव पीसी वर्मा ने आज देहरादून मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि देहरादून के चार प्रतिष्ठित मैदान में मैच आयोजित किए जाएंगें और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य उत्तराखंड को खेलों में आगे बढ़ाना और खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कहना है। उन्होंने बताया कि 16 टीमों का पंजीकरण हुआ है और चार ग्रुप में टीमों को बांट दिया गया है।

चार ग्रुप में खेलेंगी 16 टीमें

पहला समूह -ं दिल्ली चैलेंजर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, भारतीय रेल, लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन

दूसरा समूह – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, रजनीगंधा क्लब दिल्ली, सहगल स्पोर्टिंग क्लब, दिल्ली व यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़

तीसरा समूह-ं डी.वाई. पाटिल, मुंबई, ए एंड एस कोलकाता, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन, आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

चौथा समूह -ं केरल क्रिकेट एसोसिएशन, जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन

आईपीएल स्टार्स भी होंगे मैदान में

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने टूर्नामेंट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कई नामचीन भारतीय और आईपीएल खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, उमरान आमिर, आयुष बडोनी, यश डूल, मकर डागर के साथ ही और भी कई अन्य खिलाड़ी मैदान में दिखेंगे।

इन मैदानों में खेले जाएंगे मैच

-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून

-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर

-आयुष क्रिकेट ग्राउंड

-अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी

कब-कब होंगे मैच

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रमुख जेईजे बाजपेयी ने मैचों के कार्यक्रम की जानकारी की।

ग्रुप 1 व 2 के मैच – 23 से 28 मई तक

ग्रुप 3 व 4 के मैच – 29 मई से 3 जून

क्वार्टर फाइनल – 4 से 5 जून

सेमी फ़ाइनल – 6 से 7 जून

फाइनल मुकाबला – 8 जून

प्रेस वार्ता में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के महासचिव योगेन्द्र बाजपेयी, अजय पांडे, कुमार थापा, संतोष गैरोला, देवेन्द्र सती और अमित पांडे आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय