सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने चैकिंग व गश्त के दौरान दो शातिर अभियुक्तों अंकित (20 वर्ष) पुत्र पप्पल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर व विवेक पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को नन्दपुरी ईट के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से दो नाजायज़ छूरे बरामद हुए है तथा अभियुक्तगण के कब्ज़े से मिली मोटर साइकिल को सीज किया गया है। दोनों शातिर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वह अपनी सुरक्षा व लोगों को डराने के लिए अपने पास छुरे रखते हैं। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर थाना कुतुबशेर, उपनिरिक्षक सचिन पुनिया थाना कुतुबशेर तथा कांस्टेबल 272 संदीप थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर शामिल रहे।