सिद्धार्थनगर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा है कि भारत दो वर्ष के भीतर दुनिया का तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।
श्री योगी डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली भारतभारी के उद्घाटन समारोह में कहा राजकुमार सिद्वार्थ के नाम से इस जनपद का नाम पड़ा है। बिना ज्ञान के जीवन अधूरा है भारत में सदैव ज्ञान की अराधना होती रही है श्रीमद् भागवत भी कहता है ’’न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते’’ अर्थात इस संसार में ज्ञान के समान कोई भी पवित्र करने वाला
मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला
नहीं है जीवन में ज्ञान बहुत ही आवश्यक है ज्ञान देने वाली धारा को स्वतन्त्र रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में ज्ञान से बढ़कर कुछ नही है। शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारतभारी में आने के लिए 2008 में हम लोगों को संघर्ष करना पड़ता था उस समय अपराधियों का बोलबाला था बहन-बेटियां, व्यापारी सुरक्षित नही थे, इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में यह पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब समय बदल गया है। 10 वर्षों के भीतर दुनिया नये भारत का दर्शन कर रही है आने वाले दो वर्षों के भीतर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।
श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नृतेत्व में शिक्षा, व्यापार, निवेश, चिकित्सा क्षेत्रों में अहम कार्य किया जा रहा है। भारत अब पिछलग्गू नहीं रहा अब दुनिया भारत के पीछे चलने के लिए तैयार है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, प्रभारी मन्त्री अनिल राजभर,विधायक राजा जय
प्रताप सिंह, श्यामधनी राही, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, आकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश चन्दू चौधरी, धर्मराज वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक डाक्टर के एस प्रताप कुमार, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. सहित अन्य लोग मौजदू रहे कार्यक्रम
स्थल पर भारी संख्या मे सुरक्षा बल मौजूद रही।