नोएडा। दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की एक परिचित युवक ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डाल दी। जिससे युवती की शादी टूटी गई है। इस मामले में एक युवक के खिलाफ थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है एक युवक उसकी बहन की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसे परेशान कर रहा है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने उसकी बहन का रिश्ता तुड़वा दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक युवक ने बंटी भाटी पुत्र ज्ञानी सिंह को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसकी बहन की सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डाल रहा है। आरोपी ने उसकी बहन का रिश्ता भी तुड़वा दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब उन लोगों ने आरोपी के परिजनों से उसकी शिकायत की तो उन्होंने भी उसी का साथ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।