शामली। अपर दोआब शुगर मिल में तकनीकी खराबी के कारण शुगर मिल एक बार फिर तीन घंटे के लिए बंद होने से शहर में गन्ना वाहनों की लंबी लंबी लाईने लग गई। बाहर से बुलाये इंजीनियर्स द्वारा तकनीकी खराबी को दूर करने पर मिल दोबारा चालू कराई गई। जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा।
अपर दोआब शुगर मिल मिल में शुक्रवार को एक बार फिर तकनीकी खराबी होने से मिल तीन घंटे बंद रही। दोपहर के समय अचानक बंद बंद होने से शुगर मिल में गन्ना लेकर आये किसानों के वाहनों की शहर में लंबी लंबी लाईने लग गई। जिसका खामियाजा किसानों को तो भुगतना पडता ही है साथ ही साथ गन्ने के वाहनों से पूरा शहर जाम हो जाता है। मिल बंद होने से शुगर मिल में गन्ना लेकर आये किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।
किसान घंटों मिल गेट पर खडे रहे। वही शहर में लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए मिल अधिकारियों ने तकनीकी खराबी दूर करने के लिए बाहर से इंजीनियर्स बुलाये, जिसके बाद मिल में पेराई कार्य शुरू हो सका।
मिल में पेराई कार्य बंद होने से मिल रोड, अग्रसैन पार्क रोड, वर्मा मार्किट, हनुमान रोड पर पर गन्ना वाहनों की लंबी लंबी लाईने लगी रही। जिससे जाम की समस्या बनी रही है। वाहन चालकों को गली मौहल्लों से होकर गुजरना पडा।