शामली। भारतीय किसान सगंठन के पदाधिकारियों ने देश के गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
पूर्व में भी राजस्थान व उत्तर प्रदेश में गणमान्य लोगों की हत्या हो चुकी है। संगठन के नोएडा स्थित कार्यालय पर भी हमला को चुका है। उन्होने अध्यक्ष को सुरक्षा व्यावस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह कश्यप, प्रदीप सिंह, मदनपाल सिंह, ब्रहमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।