पटना। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नीतीश सरकार ने पटना के डीएम समेत कई आईएएस आला-अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर सिंह को पटना डीएम पद से स्थानांतरित कर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पटना डीएम बनने से पहले वह बिहार राज्य पथ विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार लौटे हिमांशु शर्मा को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसायटी (जीविका) का राज्य मिशन का निदेशक बनाया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाकर सरकार ने अहम टास्क सौंपा है।
छत्तीसगढ़ से संवर्ग ट्रांसफर के तहत बिहार आए लक्ष्मण तिवारी को राजस्व और भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं आदित्य प्रकाश का ट्रांसफर कर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमाम अधिकारियों को अलग-अलग प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गई है।