गाजियाबाद। गाजियाबाद में मंगलवार देर रात तीन युवक सड़क पर वीडियो बना रहे थे। वही राजनगर पुल से नीचे उतर रहे एक कार सवार ने वीडियो बना रहे युवक पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। कार पर भाजपा का झंडा लगा था और उस पर विधायक लिखा है। वारदात कैमरे में कैद हो गई। युवकों के मुताबिक कार चालक नशे की हालत में लग रहा था।
आपको बता दें कि राजनगर पुल पर युवक वीडियो बना रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार युवक को रौंदते हुए आगे चली गई। युवक कार के नीचे फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक वहां वीडियो बना रहे थे, इसलिए ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। युवकों के मुताबिक कार चालक नशे की हालत में लग रहा था। कार की स्पीड भी बहुत अधिक थी।
पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। कार का नंबर UP 14 ED 4854 है। इस गाड़ी पर भाजपा का बैनर लगा है। जिस पर विधायक लिखा हुआ है। घटना के समय कार चालक नशे की हालत में लग रहा था। इस घटना के बाद पुलिस को 112 पर कॉल कर बुलाया गया। फिलहाल थाना कविनगर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।